ताजा ख़बर

1500वें जश्न-ए-विलादत-ए-मुस्तफ़ा ﷺ पर फल वितरण कार्यक्रम आयोजित

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 5, 2025
1500वें जश्न-ए-विलादत-ए-मुस्तफ़ा ﷺ पर फल वितरण कार्यक्रम आयोजित

अयोध्या। दावत-ए-इस्लामी इंडिया के शोबा GNRF (ग्लोबल नेटवर्क ऑफ रिलीफ एंड फाउंडेशन) की ओर से 1500वें जश्न-ए-विलादत-ए-मुस्तफ़ा ﷺ के मौके पर मानव सेवा का अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सिलसिले में वतन-ए-अज़ीज़ भारत के जनपद भदोही के ब्लॉक ज्ञानपुर स्थित सरकारी अस्पताल में गरीबों व मरीजों के बीच फल वितरण किया गया।

कार्यक्रम में GNRF के सदस्य हस्सान सादिक, अज़हान, हाफिज एहतिशाम, फरहान सैफ, शोएब, फैजान और उवैस मौजूद रहे। उन्होंने जिला अस्पताल, केयर हॉस्पिटल, मज़दूरों के अस्पताल और अनाथालयों में पहुंचकर मरीज़ों, बच्चों और ज़रूरतमंदों को फल व तोहफ़े वितरित किए। इस मौके पर सभी ने पैग़म्बर-ए-इस्लाम ﷺ की विलादत की खुशी का इज़हार करते हुए मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआ भी की।

GNRF लगातार समाज में सेवा और भलाई के काम करता आ रहा है। संगठन का मक़सद गरीबों, मरीज़ों और जरूरतमंद तबकों की मदद करना और इंसानियत की सेवा के जज़्बे को आम करना है। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल जरूरतमंदों की मदद का ज़रिया बनती हैं, बल्कि मोहब्बत, भाईचारे और इंसानी हमदर्दी का पैग़ाम भी देती हैं।

जश्न-ए-विलादत के मौके पर आयोजित यह सेवा कार्यक्रम इस बात की मिसाल बना कि ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ को महज़ खुशियों के जश्न के रूप में नहीं, बल्कि समाज सेवा और इंसानियत की भलाई के रूप में भी मनाया जाना चाहिए।