ताजा ख़बर

40 लाख की ठगी के आरोपी समीक्षा अधिकारी निलंबित, जांच शुरू

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Dec 6, 2024
40 लाख की ठगी के आरोपी समीक्षा अधिकारी निलंबित, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में लकड़ी के ठेके का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठगने के आरोपी समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय अनुशासनिक जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने इस निलंबन का आदेश दिया।

प्रवेश कुमार खुद को विधानभवन पुस्तकालय में समीक्षा अधिकारी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय का रिश्तेदार बताता था। उसने महानगर के गोपालपुरवा इलाके में रहने वाले चाय विक्रेता राजू गुप्ता से ठेका दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये लिए।

जब राजू गुप्ता को ठेका नहीं मिला, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। इसके बजाय प्रवेश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर राजू ने 1 दिसंबर को महानगर थाने में प्रवेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा सचिवालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रवेश को निलंबित कर दिया और जांच शुरू कर दी है।