“रौजागांव चीनी मिल में सम्मान, संस्कार और सांस्कृतिक रंगों की महफ़िल”
कर्मचारियों से बच्चों तक, सब बने जश्न के सितारे
अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल की कॉलोनी इस बार सिर्फ तिरंगे की उड़ान से ही नहीं, बल्कि बलरामपुर चीनी मिल समूह के 50 साल पूरे होने की खुशी से भी गुलजार रही।इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने परेड का निरीक्षण किया, झंडा फहराया और फिर कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों को याद दिलाया कि – सुरक्षा सिर्फ मिल की नहीं, ज़िंदगी की भी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मंच से सुधीर कुमार ने समूह की आधी सदी की गौरवगाथा सुनाई, तो वहीं मिल के 25 साल से ज़्यादा सेवा देने वाले 142 अधिकारियों और कर्मचारियों को मंच पर सम्मान मिला।कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को भी ताजपोशी मिली – पढ़ाई में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन धनराशि और ढेरों शुभकामनाएं दी गईं।कॉलोनी के बच्चों ने गीत, नृत्य और नाटक से ऐसा समां बांधा कि तालियां थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं। आखिर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले छोटे सितारों को भी पुरस्कार से नवाज़ा गया।पूरे कार्यक्रम का संचालन आलोक चौधरी, नवीन पति त्रिपाठी, श्रेया चित्रांशी और आयुषी मिश्रा ने किया। मंच पर हर लम्हा देशभक्ति, सम्मान और उत्साह का संगम दिखा।
इस मौके पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार सपरिवार सहित, कारख़ाना प्रबन्धक एवं महाप्रबंधक (यांत्रिक) मनोज कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त महाप्रबंधक (उत्पादन) अंशु रघुवंशी, उप महाप्रबंधक (वाणिज्य) नीरज कुमार राजपूत, उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, उप महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) दिनेश त्यागी, उप महाप्रबंधक (यांत्रिक) उमेश चंद शर्मा, सहा० महाप्रबन्धक (इलेक्ट्रिकल) सूर्यपाल सिंह, सहा० महाप्रबन्धक (विधुत) काजल घोष, सहा० महाप्रबन्धक (आई०टी) अरूण ओझा, सहा० महाप्रबन्धक (इन्सुट्रुमेन्ट) बृजेष श्रीवास्तवा, सहा० महाप्रबन्धक (क्यू०सी०) संत सिंह, प्रबन्धक (एच०आर०) आलोक चौधरी, मुख्य प्रबन्धक (स्टोर) भूपेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य प्रबन्धक (विक्रय) नरेंद्र जोशी, मुख्य प्रबन्धक (लेखा) राजेश वर्मा, पप्रबंधक (सिविल) अभय नंदन मिश्रा, मुख्य प्रबन्धक (गन्ना) दिनेश सिंह, प्रबन्धक (गन्ना) अमित सिंह, अजीत राय, प्रमोद सिंह, शमशेर सिंह, बृजेन्द्र कान्त सिंह, ऋषि कुमार सिंह, विध्याशंकर सिंह, रणबीर सिंह, घनश्याम गुप्ता, सरोज दीक्षित, दान बहादुर सिंह, इंद्रजीत यादव, फरमान अली, संदीप सिंह मदन प्रसाद, विनोद श्रीवास्तव, दिनेश द्विवेदी, सुधीर वर्मा, नरेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार वर्मा, रवि कुमार मिश्रा, कुलदीप अवस्थी, प्रेम नाथ यादव, राजेश तिवारी, नीरज यादव, जनार्दन यादव, कार्तिके मिश्रा, जगदीश चंद्र यादव, धर्मेन्द्र दुबे, प्रदीप वर्मा, दीपेंद्र सिंह, कौसल किशोर, राजेश शर्मा, परम प्रकाश सिंह, गंगा सागर तिवारी, प्रदीप शुक्ला, अजजा अहमद, अजीज, अनिल कुमार तिवारी, अरविन्द कुमार, जंगबहादुर, मो0वसीम, भीरुगनाथ यादव, नंद कुमार, अख्तर अली, हामीम, कृष्ण वीर सिंह, राघवेंद्र प्रताप आदि सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, पत्रकार बंधु व सैकड़ो मिल कर्मी सपरिवार उपस्थित हुए।