ताजा ख़बर

आंधी-पानी से पेड़ गिरा,तीन लोग बाल-बाल बचे

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Jul 16, 2025
आंधी-पानी से पेड़ गिरा,तीन लोग बाल-बाल बचे

आंधी-पानी से पेड़ गिरा,तीन लोग बाल-बाल बचे

मवई संवाददाता ! मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम 4 बजे दुल्लापुर गांव के निकट आंधी-पानी के कारण एक विशालकाय पेड़ गिर गया।इस हादसे रोड से गुजर बाइक सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए।हालांकि उनकी बाइक पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।
रौनाही थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी बाइक सवार वसीम अहमद दो महिलाओं को बैठाकर रिश्तेदारी में जा रहे थे।उनकी बाइक जैसे ही दुल्लापुर गांव के निकट पहुंची तेज आंधी और बारिश शुरु हो गई।बाइक सवार सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर एक किराना की दुकान पर खड़े हो रहे थे,कि उसी समय एक विशालकाय चिलबिल का पेड़ गिर गया।हालांकि सभी सुरक्षित बच गए।पेड़ गिर जाने की वजह से लगभग एक घंटा दुल्लापुर -उमापुर संपर्क मार्ग बाधित रहा।मौके पर पहुंचे वनकर्मी हरिशंकर यादव ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को कटवाकर रास्ते से हटवाया और यातायात को चालू कराया।