
पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता गांव गांव बूथ स्तर तक जाकर मेहनत मजबूत करें::प्रदेश अध्यक्ष
अयोध्या। रूदौली विधानसभा क्षेत्र के काज़ी का पुरवा गांव में सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एक महत्वपूर्ण कैडर मीटिंग पार्टी के प्रदेश सचिव गुलाम साबिर के नेतृत्व आयोजित की गई। आयोजित बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर बूथ‑स्तर पर संगठित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर पार्टी की नीतियों को पहुंचाने पर ज़ोर दिया गया।बैठक की अध्यक्षता AIMIM के जिला अध्यक्ष साबिर राईन ने की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और शेर अफगन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर खूब मेहनत करके पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर एक बूथ स्तर तक पहुंचना होगा।उन्होंने कहा कि AIMIM केवल चुनावी राजनीति नहीं बल्कि समाज के शोषित वंचित तबके की आवाज़ है।कार्यक्रम का संचालन महताब आलम ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया। सभी वक्ताओं ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संगठित होकर अभियान चलाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए AIMIM के कैडर को सक्रिय और मजबूत करके संगठन को हर स्तर पर मज़बूत बनाने पर जोर दिया गया।उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव इरफान,अखिलेश कुमार,अमीन,
मोहम्मद,तौफ़ीक़ ,इकरार खान,मोहर्रमअली,इसरार अहमद,मुमताज,सुहैल,अखलाक,अजहर खान, मोहम्मद आजाद,मोहम्मद, मुमताज, सगीर खान,
मोहम्मद ताहिर सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े लोग शामिल रहे।