ताजा ख़बर

अंजुमन फैज़ाने ग़रीब नवाज़ का जुलूस बना आकर्षण का केंद्र

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 6, 2025
अंजुमन फैज़ाने ग़रीब नवाज़ का जुलूस बना आकर्षण का केंद्र

नगर पालिका की लापरवाही पर उठे सवाल


रूदौली/अयोध्या। 12 रबीउल अव्वल के मौके पर नगर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी अमन व शांति के माहौल में सकुशल संपन्न हुआ सुबह से ही अकीदतमंदों की टोलियां अलग अलग मोहल्लों से जुलूस लेकर निकलीं और देर शाम तक पूरे नगर का माहौल नातों, सलाम और दरूद-ओ-सलाम से गूंजता रहा जगह जगह लंगर सबील और इस्तकबाल के शानदार इंतज़ाम किए गए इस बार का सबसे आकर्षक केंद्र अंजुमन फैज़ाने ग़रीब नवाज़ मोहल्ला ख़्वाजाहाल का जुलूस रहा अंजुमन के नौजवानों ने पूरे जज़्बे और अदब के साथ जुलूस को सजाया देश के कई हिस्सों से आए मशहूर नातख़्वाह साज उर्फ़ी हैदराबादी साजिद रज़ा सुल्तानपुरी कामिल रज़ा फ़ैज़ी जुनैद बरकाती राजस्थान जैनुल आबदीन कानपुर और नबील बरकाती बैंगलोर ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से जुलूस को रूहानी रंग में रंग दिया अंजुमन फैज़ाने ग़रीब नवाज़ के सदर इमरान सिद्दीकी ने जुलूस की सफलता पर सभी अकीदतमंदों प्रशासन और सहयोगी सभासद चौधरी शफात सभासद सगीर ख़ान,ज़ियाउद्दीन,शाकिब ख़ान फ़ज़ल एडवोकेट,आरिज़ मिया,फ़ैज़ान मिया,आदिल अरमान अली,अनस,शारिक ख़ान का शुक्रिया अदा किया सभासद चौधरी शफात ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी हमारे ईमान और मोहब्बत का पैग़ाम है हर साल की तरह इस बार भी हमारी अंजुमन फैज़ाने गरीब नवाज मोहल्ला ख़्वाजा हाल ने पूरी शिद्दत के साथ इसे सजाया उन्होंने जुलूस की रौनक बढ़ाने वाले सभी नातख़्वाह और शामिल होने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया अंजुम फ़िदाए रसूल पूरे ख़ान का जुलूस सदर शाकिब ख़ान के नेतृत्व व अंजुमन मद्दाहे खैरूल बशर मोहल्ला मख़दूमजादा का जुलूस सदर सुल्तान ख़ान सुत्तू के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस के इस्तक़बाल के लिए जगह जगह स्टाल लगाए जिसमे सपा के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी पूर्व नगर अध्यक्ष अतीक ख़ान,मोहम्मद शारिक,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली मास्टर मतीन सभासद उवैस उस्मानी मुन्ना गुफ़रान शेख मक़सूद आलम नूरी ने पहुँच कर नात पढ़ने वालो की हौसला अफ़ज़ाई की इस मौके पर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नज़र आया संवेदनशील मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रही एसडीएम विकास धर दुबे एसपीआरए बलवंत चौधरी सीओ आशीष निगम और कोतवाल रुदौली संजय मौर्य ख़ुद सड़क पर भीड़ को व्यवस्थित करते दिखाई दिए क़िला चौकी इंचार्ज युवराज सिंह व नयागंज चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार दल बल के साथ डटे रहे अमन चैन के साथ जुलूस संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली लेकिन दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के गढ्ढा मुक्त सड़क और साफ़ सफ़ाई के दावे हकीकत में पूरी तरह झूठे साबित हुए कई प्रमुख मार्गों पर गढ्ढे जुलूस में बाधा बने। जगह जगह फैली गंदगी कूड़े के ढेर और बहते नाले का पानी अकीदतमंदों की तकलीफ़ का सबब बना कई स्थानों पर लोगों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुज़रना पड़ा जिससे लोगो में काफ़ी नाराज़गी देखी गई।