
5 व 4 वर्ष के बच्चों सहित चार घायल
मृतक महिला ही अपने परिवार का थी सहारा
अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से पांच घायल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया सीएचसी रूदौली गम्भीर रूप से घायल महिला को दर्शन नगर मेडिकल कालेज किया रेफर जहां इलाज के दौरान हुई महिला की मौत गांव में शोक की लहर।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में बुधवार की देर शाम को चालक पिकप वाहन को लेकर अख्तियार पुर की ओर जा रहा था तभी पिकप अनियंत्रित होकर आम खरीद रहे लोगों को टक्कर मारते हुए चबूतरे से टकराकर नाली में जा घुसी जिसमे नजमा खातून,जसमुन,रशीद,कलीम व अलीम सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हादशे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भरी भीड़ लग गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल भेलसर चौकी से उपनिरीक्षक विपिन श्रीवास्तव और का,दुर्गेश यादव ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने नजमा खातून की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घायल महिला का दर्शन नगर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बाकी घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।ग्रामीणों बताया कि मृतका नजमा खातून का पति रईस विकलांग है जो बहुत गरीब है जिसके पांच नाबालिक छोटे छोटे बच्चे हैं जिनमे तीन बेटी व दो बेटे हैं नजमा खातून ही अपने परिवार का भरण पोषण व देखभाल करती थी।अब इन पांच नाबालिग बच्चों के सर से मां का साया उठ गया है इन मासूम बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की रात विकप की टक्कर से नजमा खातून पत्नी रईस अहमद 45 वर्ष,अलीम पुत्र सोनू 4 वर्ष, कलीम पुत्र सोनू 5 वर्ष,जसीमुल पत्नी मोबीन 55 वर्ष, रसीद 45 वर्ष घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी रुदौली ले जाया गया। डाक्टरों ने नजमा खातून की हालत गम्भीर देखते हुए दर्शन नगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान नजमा खातून 45 वर्ष की मौत हो गई।बाकी सभी घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद डाक्टरों ने डिचार्ज कर घर भेज दिया।उपनिरीक्षक विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि पिकप वाहन व वाहन स्वामी को हिरासत में लिया गया।उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने विधिक कार्यवाही की जाएगी।