
अयोध्या।
थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में नशे के तस्कर के विरुद्ध सफलता प्राप्त हुई है ।पुलिस द्वारा चलाये जा रहे रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान चिर्रा मोहम्मदपुर जाने वाले मार्ग के पास अभियुक्त मो0 आलम पुत्र शादाब खान निवासी चिर्रा मोहम्मदपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कब्जे से 1100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । अभियुक्त मो0 आलम को समय 01.24 बजे हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्त मो0 आलम के विरूद्ध थाना रौनाही पर मु0अ0सं0 591/24 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर वास्ते रिमान्ड मा0 न्यायालय भेजा गया।