कार्रवाई न होने पर सोमवार को कोतवाली अयोध्या का घेराव करेंगे अधिवक्ता
अयोध्या। शनिवार को अधिवक्ताओं ने कचेहरी परिसर में प्रदर्शन किया। अधिवक्ता व पूर्व पार्षद आलोक सिंह पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में किए गए इस प्रदर्शन के चलते पूरे दिन न्यायिक कार्य ठप रहे। उप निबंधन कार्यालय बंद रहा। स्टांम्प वेडर व दस्तावेज लेखकों ने भी कार्य नही किया। हडताल के कारण लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ।
गुरूवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अधिवक्ता व भाजपा नेता आलोक सिंह पर उनके ही साझेदार ने गोली चला दी थी। गंभीर रूप से घायल आलोक सिंह को अयोध्या से लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनका सफल ऑपरेशन किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह और पूर्व अध्यक्ष कालिका मिश्रा का कहना है कि यदि कोतवाली अयोध्या के प्रभारी मनोज शर्मा को निलंबित नहीं किया गया तो सोमवार को वकील कोतवाली अयोध्या का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने किसी भी वकील से अभद्रता की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। जरूरत पड़ने पर वकील कोतवाली परिसर में रात्रि प्रवास भी करेंगे।
वकीलों के प्रदर्शन के कारण शनिवार को कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो सकी। रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहने से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन राजस्व नुकसान की भरपाई कैसे होगी, यह देखने वाली बात होगी। इस घटना के विरोध में वकील समाज एकजुट नजर आया। कई सामाजिक संगठनों ने भी वकीलों के आंदोलन का समर्थन करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।