सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान, मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री पवन पांडेय
अयोध्या। अयोध्या के ऋषि टोला स्थित कच्ची मस्जिद के पास भारत मार्बल के सामने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर दावत ए -इस्लामी इंडिया वेलफेयर डिपार्मेंट GNRF की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन। मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडेय रहे। यह रक्तदान कैंप सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला। जिसमे लगभग सैकड़ो लोगों ने रक्त दान किया।वही रक्तदान शिविर के आयोजन कर्ता अब्दुल वाहिद अत्तारी ने बताया कि रक्तदान महादान है और सभी को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से हम जरुरत मंद इंसान का जीवन बचा जा सकते हैं। और यह बहुत ही अच्छा कार्य सभी को रक्त दान करना चाहिए। रक्तदान करने से आदमी स्वस्थ रहता है। नई सेल्स बनती है। और आदमी बीमारियों के खतरे से बचता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान महादान है। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट वितरण किया कर सम्मानित किया गया। और कहा की किसी को भी कोई भी धर्म के लोगों को अगर रक्त की जरूरत है तो हम लोगों से संपर्क करें हम लोग रक्त अवश्य देंगे। इस रक्तदान के अवसर पर सादाब अत्तारी,अब्दुल वाहिद अत्तारी,शाद अत्तारी,इमाम हिमायतुल्लाह अत्तारी,अरशद खान,अनस अत्तारी,हसनैन अत्तारी,जावेद अत्तारी,हाफ़िज़ एहतिशाम,मोहसिन अत्तारी आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।