अयोध्या। जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है। मंगलवार को अलग-अलग गांवों के दो प्रेमी जोड़े घर से भाग निकले थे। दोनों ही जोड़े निषाद समाज से संबंध रखते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और समाज के लोग सक्रिय हो गए।
सूचना मिलने पर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़ों को हिरासत में लेकर थाना कैंट पुलिस के हवाले किया। इसके बाद थाना प्रभारी ने पहल करते हुए दोनों पक्षों के परिजनों को बुलवाया। आपसी सहमति बनने पर थाना परिसर के समीप स्थित मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में विधि-विधान से दोनों जोड़ों का विवाह कराया गया।
निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद स्वयं मंदिर पहुंचे और चुनरी व अन्य विवाह सामग्री उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से हर साल 5 अप्रैल को निषाद जयंती के अवसर पर गरीब बेटियों की शादी कराई जाती है। समाज का प्रयास रहता है कि किसी जरूरतमंद को परेशानी न हो।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और समाज के पदाधिकारियों की इस पहल की सराहना की और कहा कि वास्तव में लड़के-लड़की का रिश्ता भगवान पहले ही तय करता है। अयोध्या में हुए इस विवाह ने उसी कहावत को सही साबित कर दिया। श्याम लाल निषाद ने नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।