ताजा ख़बर

अयोध्या में प्रमुख सचिव जेपी सिंह का दौरा, परिक्रमा व प्रधानमंत्री दौरे की तैयारियों का लिया जायज़ा

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 28, 2025
अयोध्या में प्रमुख सचिव जेपी सिंह का दौरा, परिक्रमा व प्रधानमंत्री दौरे की तैयारियों का लिया जायज़ा

अयोध्या। प्रमुख सचिव (संसदीय कार्य) जेपी सिंह अयोध्या पहुंचे, जहाँ उन्होंने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “अयोध्या पवित्र नगरी है, भगवान श्रीराम के दर्शन मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने आगामी परिक्रमा मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। जेपी सिंह ने बताया कि “लाइन ऑर्डर से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा तक, हर स्तर पर तैयारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जेपी सिंह ने आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित अयोध्या दौरे को लेकर कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे।
प्रमुख सचिव जेपी सिंह अयोध्या स्थित होटल आरपीएस पहुंचे, जहाँ उन्होंने होटल के एमडी रामबक्श सिंह गर्गवंशी और राज कपूर सिंह गर्गवंशी को बधाई दी। होटल प्रबंधन की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
दर्शन नगर स्थित सीएमओ ऑफिस के निकट कुशमाहा स्थित होटल आरपीएस परिसर में इन दिनों सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कथा व्यास जगद्गुरु श्री राघवाचार्य जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा। कथा का समय प्रतिदिन सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक निर्धारित है। इस अवसर पर सदानंद सिंह, विनय सिंह, आनंद प्रताप सिंह (विक्की) सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।