गांव में मचा कोहराम पुलिस और स्वास्थ्य विभाग जुटे जांच में
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कूढा गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर फैली। बताया जा रहा है कि गौहानी खुर्द निवासी अल्ताफ बुधवार को अपने पांच माह के मासूम बेटे के साथ अपनी बहन के घर, कूढा गांव निवासी तफसीर के यहां आया था। परिजनों के अनुसार, सभी ने साथ मिलकर रात में खाना खाया और फिर सोने चले गए।
लेकिन शुक्रवार की सुबह स्थिति अचानक भयावह हो गई। तड़के अल्ताफ और उसका साला तफसीर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों ने तत्काल उन्हें बीकापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान तफसीर की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। वहीं, अल्ताफ की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर दर्शन नगर भेजा, लेकिन देर शाम उसने भी उपचार के दौरान प्राण त्याग दिए।
इधर, अल्ताफ के पांच माह के मासूम बेटे की भी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। तीन-तीन मौतों की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव में लोगों की भीड़ जुट गई और दहशत का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बीकापुर कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष भी घटनास्थल पहुंचे और मौके की बारीकी से जांच की। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की, साथ ही घटनास्थल से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची और जांच अभियान शुरू किया। टीम ने घर में रखे भोजन, पानी और अन्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में भोजन विषाक्त होने की आशंका जताई जा रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
गांव में लगातार पुलिस की निगरानी बनी हुई है और लोगों को अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की जा रही है। तीनों की एक साथ हुई मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।