ताजा ख़बर

अयोध्या में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सपा सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 25, 2025
अयोध्या में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सपा सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

अयोध्या। अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र के फतेहगंज स्थित खीर गली में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मामला तेजी से राजनीतिक रंग ले चुका है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए। सांसद का कहना है कि फतेहगंज चौकी से महज़ 500 मीटर की दूरी पर यह अवैध धंधा लंबे समय से संचालित हो रहा था और स्थानीय पुलिस इसकी अनदेखी करती रही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस गैरकानूनी कारोबार को पुलिस का संरक्षण प्राप्त था।
अवधेश प्रसाद ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जिस मकान में यह चकला घर पाया गया है, उस पर तत्काल बुलडोज़र चलाया जाए। साथ ही, फतेहगंज चौकी पर तैनात सभी चौकी इंचार्ज—चाहे वे वर्तमान में कार्यरत हों या रिटायर—के खिलाफ भी कठोर कदम उठाया जाए।
सांसद के इन आरोपों के बाद प्रशासन पर कार्रवाई को लेकर दबाव बढ़ गया है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाते हैं। फिलहाल, यह प्रकरण पूरे अयोध्या जिले में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है।

अन्य खबरें...