ताजा ख़बर

अयोध्या में दो नए सुलभ शौचालय परिसरों का उद्घाटन, स्वच्छता के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jul 29, 2025
अयोध्या में दो नए सुलभ शौचालय परिसरों का उद्घाटन, स्वच्छता के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम

अयोध्या में स्वच्छता सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के तहत दो सुलभ शौचालय परिसरों का निर्माण कराया गया। इन परिसरों का उद्घाटन सोमवार को किया गया।

08-08 सीटों वाले ये सुलभ शौचालय परिसर क्रमशः चौधरी चरण सिंह घाट (बाईं ओर) एवं साकेत पेट्रोल पंप के पास स्थापित किए गए हैं। इनका शुभारंभ पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के निदेशक सह चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल की माननीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. लिली गुप्ता, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के नियंत्रक श्री फतेह बहादुर सिंह, सुलभ के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वच्छता को जीवन का मूलभूत हिस्सा बताते हुए इस तरह की पहल को सराहनीय बताया।इस उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.. इस मौक़े सुलभ इंटरनेशल के वाइस चेयरमैन प्रवीण सिंह मौजूद रहे।

अन्य खबरें...