
पटरंगा अयोध्या
अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद में गंभीर मोड़ ले लिया है पटरंगा गांव में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े के बीच में बचाव करने आई 45 वर्षीय विंध्या देवी की मौत हो गई
घटना के दौरान विंध्या देवी और उनके देवर उदय राज (चोपई कोरी के पुत्र) के बीच कहासुनी हो गई इस दौरान उदयराज ने गुस्से में आकर बिंदिया देवी के पेट पर डंडे से हमला कर दिया गंभीर
चोट लगने के बाद परिजन उन्हें सीएससी मवई ले गए
चिकित्सकों ने विंध्या देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ गैर इरादा टन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और उसकी तलाश जारी है