ताजा ख़बर

अयोध्या से दिल दहला देने वाली खबर: संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से मिले मां-बेटी के शव, गांव में पसरा मातम

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 8, 2025
अयोध्या से दिल दहला देने वाली खबर: संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब से मिले मां-बेटी के शव, गांव में पसरा मातम

अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र की शुजागंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जहांगीराबाद में मंगलवार की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। गांव के तालाब से संदिग्ध परिस्थितियों में एक मां और उसकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी के शव बरामद हुए। दोनों के शव निकलते ही पूरे गांव में मातम और सन्नाटा छा गया। हर आंख नम थी और माहौल सिसकियों से गूंज उठा। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य व चौकी प्रभारी शंकर लाल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तालाब की गहराई और कीचड़ के कारण शवों की तलाश में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम की मदद से पानी कम कराकर शव निकाले गए। करीब तीन घंटे बाद जब मासूम पीहू गुप्ता का शव बाहर निकाला गया तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं।
मृतका की पहचान ममता गुप्ता (30) पत्नी शिवा उर्फ शिवकरन गुप्ता निवासी जहांगीराबाद और उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री पीहू गुप्ता के रूप में हुई है। मां-बेटी के शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
सूचना पर एसडीएम रुदौली विकास धर दुबे और सीओ आशीष निगम भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
इसी बीच मृतका के भाई रामजी गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि मेरी बहन ममता की शादी को दो साल भी नहीं हुए थे कि उसका पति उसे मायके छोड़ आया था। वह पिछले पांच साल से हमारे घर पर ही रह रही थी। उस दौरान दहेज उत्पीड़न को लेकर मुकदमा भी चला, जो करीब दो साल तक चला। मुकदमे के दौरान ही उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली, लेकिन वह औरत भी एक साल में ही छोड़कर चली गई। कुछ महीने पहले वह दो-चार गांव वालों के साथ आया और बोला कि अब ममता को अपने घर ले जाएंगे, लिखा-पढ़ी करके उसे घर ले गया। कुछ महीनों तक सब ठीक रहा, फिर मारपीट और झगड़े शुरू हो गए।
रामजी ने आगे बताया कि नवरात्रि में मैं अपनी बहन के घर गया था, सभी को समझाया था कि लड़ाई-झगड़ा मत करो, अच्छे से सब रहो। पिछले चार-पांच दिनों से मैं फोन कर रहा था, लेकिन जीजा बहाना बनाकर दीदी से बात नहीं कराते थे। हर बार कोई न कोई वजह बता देते थे। और अब ये सब हो गया।
मायके पक्ष ने मृतका के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अयोध्या भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
जहांगीराबाद का यह दिल दहला देने वाला मंजर गांव की यादों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया एक मां जो अपने बच्चे को हर खतरे से बचाने की कसम खाती थी, वही आज अपनी मासूम को सीने से लगाकर मौत की गोद में समा गई।