ताजा ख़बर

बीबीपुर का सामुदायिक शौचालय बना कबाड़खाना!

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 10, 2025
बीबीपुर का सामुदायिक शौचालय बना कबाड़खाना!

प्रधान–सचिव की लापरवाही से चार साल से बंद, हर महीने 9 हज़ार बजट हवा में उड़ गया।


अयोध्या।मवई विकासखंड के ग्राम पंचायत बीबीपुर में अक्टूबर 2020 में बना सामुदायिक शौचालय आज तक उपेक्षा का शिकार है। खुले में शौच पर रोक लगाने और ग्रामीणों को सुविधा देने के मकसद से बनाया गया यह शौचालय शुरुआत से ही बंद पड़ा हुआ है। न पानी की व्यवस्था, न बिजली कनेक्शन, टूटे पड़े टाइल्स और टोंटी, ऊपर से गंदगी का अंबार यह तस्वीर साफ़ करती है कि ग्राम पंचायत स्तर पर कितनी लापरवाही बरती गई।
सरकार हर महीने शौचालय की सफ़ाई व रखरखाव के लिए 9 हज़ार रुपए का बजट जारी करती है। इसके लिए बाकायदा एक केयरटेकर भी नियुक्त है। लेकिन गांव के लोगों का कहना है कि इस पैसे का हिसाब किसी को नहीं पता। ग्रामीण श्याम वर्मा, फुरकान अहमद, पतिराम और अब्दुल मुत्तलिब ने साफ कहा चार साल हो गए, शौचालय बना पर आज तक चालू नहीं हुआ। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने कभी इसकी सुध तक नहीं ली।
ग्रामीणों का आरोप है कि न तो प्रधान ने सफाई की व्यवस्था कराई, न सचिव ने रखरखाव पर ध्यान दिया। हालत यह है कि ब्लॉक स्तर का कोई कर्मचारी भी यहां तक झांकने नहीं आया। सरकारी कागज़ों में जहां सब कुछ दुरुस्त दिखाया जा रहा है, वहीं ज़मीन पर शौचालय कबाड़ में तब्दील होकर खड़ा है।
मामले पर जब खंड विकास अधिकारी भावना यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि शिकायत उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत को भेजकर जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
ग्राम पंचायत बीबीपुर का यह शौचालय सिर्फ उपेक्षा और भ्रष्टाचार की पोल नहीं खोलता, बल्कि यह भी दिखाता है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की अनदेखी किस तरह केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को मज़ाक बना रही है।