ताजा ख़बर

भक्ति का अद्भुत संगम : भेलसर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 4, 2025
भक्ति का अद्भुत संगम : भेलसर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

नई पोखर से निकली यात्रा, काली माता मंदिर पर हुआ समापन 


अयोध्या। रूदौली क्षेत्र के ग्राम सभा भेलसर में शनिवार को आस्था और भक्ति का ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को भावविभोर कर दिया। गांव का माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया।
नई पोखर से प्रारंभ हुई भव्य कलश यात्रा श्रद्धा और विश्वास की अनुपम मिसाल बनकर निकली। महिलाओं की लंबी कतारें सिर पर कलश धारण किए जब आगे बढ़ीं तो पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत और जलपान की व्यवस्था की।
यात्रा ममरेज नगर हाता मंदिर व रहीमगंज मार्ग से होते हुए पुनः नई पोखर स्थित काली माता मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान पूरे रास्ते भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
कलश यात्रा में जिला पंचायत पद प्रत्याशी पंचम अमलेश वर्मा और प्रथम कैलाश वर्मा भी शामिल हुए। दोनों नेताओं ने ग्रामीणों व भक्तों के साथ कदम मिलाकर चलते हुए आयोजन की शोभा बढ़ाई।
आयोजकों ने बताया कि कलश यात्रा के समापन स्थल काली माता मंदिर में महेश लोधी के नेतृत्व में आज से भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कथा के समापन के उपरांत 12 अक्टूबर को मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के गांवों और क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।