अयोध्या। पुलिस की नाक के ठीक नीचे से चोरों ने बाइक पार कर दी और अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना कोई गली-कूचे की नहीं, बल्कि भेलसर पुलिस चौकी के मुख्य गेट के पास की है। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस चौकी के सामने से भी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। सोमवार को दिनदहाड़े भेलसर गांव निवासी मुनीर अख्तर की सुपर स्प्लेंडर बाइक भेलसर पुलिस चौकी के गेट के पास से चोरी हो गई।चोरी की यह वारदात दोपहर करीब 12 बजे हुई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भेलसर चौराहे पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, फिर भी चोर न केवल वारदात कर गए बल्कि पुलिस अब तक सुराग भी नहीं जुटा सकी है। घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन रुदौली पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। बाइक बरामद करना तो दूर, चोरों की पहचान तक नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि भेलसर गांव में इससे पहले दो घरों में चोरी हो चुकी है। पूरे क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।
इन घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों में दहशत के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी गुस्सा है। लोग कह रहे हैं कि जब पुलिस चौकी के गेट के पास से चोर बाइक उठा सकते हैं, तो फिर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।
पुलिस की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही यह स्पष्ट है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कितनी गंभीरता से की जा रही है।
जनता का कहना है कि अगर ऐसी घटनाएं भी पुलिस सुलझाने में नाकाम है, तो आम आदमी कहां जाए?