ताजा ख़बर

बोलेरो गाड़ी में दम घुटने से मासूम की मौत, बहन गंभीर खुशियों का माहौल मातम में बदला

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 8, 2025
बोलेरो गाड़ी में दम घुटने से मासूम की मौत, बहन गंभीर खुशियों का माहौल मातम में बदला

अयोध्या। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी मजरे सैदपुर में सोमवार को उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब बोलेरो गाड़ी में दम घुटने से एक चार वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम करौंदी निवासी नफीस के घर सोमवार को ग्यारहवीं के पर्व पर विशेष मेहमानों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान घर के बाहर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसका दरवाज़ा खुला हुआ था। इसी बीच नफीस का छोटा बेटा अख्तर रज़ा और बड़ी बेटी माही खेलते-खेलते कार में जा बैठे और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया।
कुछ समय बीतने पर जब बच्चे दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। बोलेरो गाड़ी के अंदर झांकने पर दोनों बच्चे बेहोश हालत में मिले। तुरंत दरवाज़ा खोलकर उन्हें सीएचसी सुनवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अख्तर रज़ा को मृत घोषित कर दिया, जबकि माही की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर बाबा बाजार थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और त्योहार की रौनक मातम में बदल गई।