किसानी

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 25-01-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर।*

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated Feb 4, 2025
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट  रौजागांव ने 25-01-2025  तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर।*

Ayodhya 

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2024 -25  में दिनांक 25 जनवरी 2025 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 8.92 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 25-01-2025  को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक  सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने  संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118, को. 15023,  को॰लख० 14201  एवं  को०शा० 13235 गन्ना प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित कर बुवाई करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित  ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें और जिस खेत से गन्ने की कटाई करना हो उसमे कटाई से 15 दिन पहले सिंचाई अवश्य कर दे।

इस मौके पर हरदयाल सिंह, उप महाप्रबंधक (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा *जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले अन्यथा उनके पर्ची के निष्काशन मे बाधा आ सकती है। किसानो की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए वर्तमान पेराई सत्र मे भी मिल गेट पर शिफ़्टवार गन्ना खरीद की व्यवस्था की गई है साथ ही छोटे व बड़े किसानो को शिघ्रता से गन्ना आपूर्ति हेतु टिप्लर की व्यवस्था 27 कुंतल मोड की पर्ची पर की गई है* कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है।
उप महाप्रबंधक (गन्ना)