
अयोध्या।
नियमानुसार बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागाँव विभिन्न वाह्य गन्ना खरीद केन्द्रो तथा गेट एरिया मे समानुपातिक गन्ना खरीद के विषय पर सौहार्दपूर्ण वातावरण मे उप गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता मे उप गन्ना आयुक्त कार्यालय, जनपद अयोध्या मे समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई।
बैठक मे उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या हुदा सीदीकी, चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, किसान यूनियन नेता दिनेश दूबे व श्रीराम वर्मा बैठक मे उपस्थित रहे।
बैठक मे उपस्थित सभी गणमान्य के समक्ष उप गन्ना आयुक्त अयोध्या द्वारा गन्ना खरीद व इडेण्ट की तुलनात्मक समीक्षा की गयी। जिसमे असमान गन्ना खरीद की शिकायत निराधार साबित हुई।
रौजागावं चीनी मिल विभागीय नियमानुसार सभी क्रय केन्द्रो पर समानुपातिक आधार पर खरीद पर खरी उतरी है। खरीद सूचना का तुलनात्मक विवरण व जारी इडेण्ट की सूचना जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है।
चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया की गन्ना खरीद की उचित पुष्टि के लिए साक्ष्य सहित सूचना चीनी मिल रौजागावं कार्यालय मे उपलब्ध है।
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट – रौजागाँव विभागीय नियमो के अनुसार समानुपातिक खरीद का कठोरता से पालन कर रही है। उप गन्ना आयुक्त एवम् जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या की गहन निगरानी और निर्देशन मे खरीद व इडेण्ट जारी किया जाता है। इस प्रकार असमान गन्ना खरीद के आरोप तथ्यहीन, निराधार तथा भ्रामक है।
बैठक के दौरान किसान यूनियन के नेता दिनेश दुबे से जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या द्वारा पूछे गए प्रश्नो का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया न ही दिनेश दुबे ने मीटिंग का बहिष्कार किया, साथ ही चीनी मिल के उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह ने बताया की चीनी मिल ने दिनांक 06-01-2025 तक खरीद किए गए का गन्ने का भुगतान दिनांक 10-01-2025 को किसानो के बैंक खाते मे भेज दिया गया है।