
अयोध्या।रुदौली तहसील के पटरंगा थाना क्षेत्र के जखौली गांव में शमशान की भूमि से पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। गाटा संख्या 203 में स्थित शमशान भूमि से आम, फरेंदा और गूलर के पेड़ों को काट दिया गया है।
जखौली गांव के निवासी अब्दुल वाहिद ने इस मामले की शिकायत रुदौली एसडीएम से की है। उन्होंने यह शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल की मिलीभगत से पेड़ों की कटाई करवाई है।शिकायत में बताया गया है कि काटे गए पेड़ों की लकड़ी को आरोपी उठाकर ले गए हैं। गूलर के पेड़ की जड़ अभी भी मौके पर मौजूद है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी इस जड़ को भी ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।अब्दुल वाहिद ने मांग की है कि काटी गई लकड़ी को जब्त कर नीलाम किया जाए और इस मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिकायत के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस मामले में हल्का लेखपाल योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह पेड़ पिछले दिनों आई आंधी तूफान की वजह से गिर गया था जिसे मैंने ग्राम प्रधान से लकड़ी को किनारे करने को कहा था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लकड़ी उठा ले जाने का मामला सामने आया है यदि लकड़ी बरामद नहीं होती है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।