प्रधानमंत्री आवास के लिए पीड़ित की गुहार, प्रशासन ने दिलाया आश्वासन
अयोध्या। मवई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवरा में रविवार सुबह हुई तेज बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच निकले।
घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब संतोष कुमार विश्वकर्मा का परिवार रोजमर्रा की तरह घर में मौजूद था। उसी दौरान अचानक जोरदार आवाज के साथ कच्ची छत ढह गई। उस समय घर में खाना बन रहा था। छत गिरते ही घर का पूरा अनाज बारिश के पानी में भीग गया। आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे।
संतोष कुमार ने बताया कि वह वर्षों से इसी कच्चे मकान में रह रहे हैं। उनके परिवार में वृद्ध मां, पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। संतोष का आरोप है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से योजना से वंचित रखा गया है।
"अगर हादसे में जान जाती तो कौन होता जिम्मेदार?", संतोष ने सवाल उठाया। वर्तमान में परिवार तिरपाल डालकर जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहा है। बच्चों और वृद्ध मां की सुरक्षा को लेकर उन्हें हर रात डर सताता है।
सरकार जहां यह दावा करती है कि कोई भी गरीब अब कच्चे मकान में नहीं रहता, वहीं नेवरा गांव का यह मामला उन दावों की पोल खोलता है।
इस संबंध में मवई के एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है। संबंधित ग्राम सचिव को जांच के लिए भेजा गया है। पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।