ताजा ख़बर

बाढ़ पीड़ितों के लिए जमिअत उलेमा फैजाबाद की मदद

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Oct 1, 2025
बाढ़ पीड़ितों के लिए जमिअत उलेमा फैजाबाद की मदद

अयोध्या। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी की अपील पर जमिअत उलेमा फैजाबाद अयोध्या की टीम ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगभग सवा चार लाख रुपये की माली सहायता प्रदान की।टीम ने कपूरथला जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों में जाकर बाढ़ से प्रभावित सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनकी फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया।वही कॉन्फ्रेंस के दौरान जमिअत उलेमा फैजाबाद अयोध्या के सदर मौलाना मोहम्मद अहमद साहब व जनरल सेक्रेटरी इरफान अहमद हलीमी साहब और मोहम्मद सालिम साहब ने बताया कि यह सहायता जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से की गई है और इसका उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों को राहत प्रदान करना है।मदद प्राप्त करने वालों ने जमिअत उलेमा फैजाबाद अयोध्या का आभार व्यक्त किया और उनके लिए दुआएं दीं। इस मौके पर मौलाना जहीर अब्बास साहब नदवी, हाफिज जावेद अहमद, खालिद भाई एडवोकेट, हाजी अनीस और अन्य मौजूद रहे।सहायता राशि देने वालों में शामिल मौलाना मुफ्ती जियाउद्दीन साहब कासमी,कारी इरफान अहमद हलीमी साहब और मो० सालिम साहब थे।जमीयत उलेमा-ए-हिंद की इस पहल को इंसानियत और भाईचारे की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

अन्य खबरें...