ताजा ख़बर

चिरंजीवी हॉस्पिटल में 30 बेड की नई आधुनिक आईसीयू यूनिट का हुआ लोकार्पण

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 1, 2025
चिरंजीवी हॉस्पिटल में 30 बेड की नई आधुनिक आईसीयू यूनिट का हुआ लोकार्पण

अयोध्या।अयोध्या के नाका चुंगी स्थित चिरंजीवी हॉस्पिटल में 30 बेड की नई आधुनिक आईसीयू यूनिट का लोकार्पण हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने आईसीयू रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान चिरंजीवी हॉस्पिटल के चेयरमैन उमेश चौधरी ने बताया कि 30-बेड की नई अत्याधुनिक आईसीयू यूनिट का सेमी डीलक्स प्राइवेट व डीलक्स प्राइवेट का उद्घाटन था। जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व डॉ0 ए0 के0 सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में 30-बेड की पूर्णतया सुसज्जित आईसीयू यूनिट का उद्घाटन किया गया। यह यूनिट मरीजों की गंभीर चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई है। इस आईसीयू में बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। 30 पूर्णत मोटराइज्ड बेड्स सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम फ्रेश एयर एक्सचेंज प्रणाली संपूर्ण व वातानुकूलित वातावरण अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण एवं सेवाएं बढ़ाई गई है। वही हॉस्पिटल की डाइरेक्ट डॉ जयंती चौधरी ने बताया की यह एक नया आईसीयू ब्लॉक है.जो शहर में पहला चिरंजीव अस्पताल में ये सुविधा दी जा रही है। जो 30 बिस्तरों वाला है। पहले, यह सात बिस्तरों वाला था, और दो वेंटिलेटर थे, लेकिन अब, यह 24 बिस्तरों वाला आईसीयू है जिसमें छह वेंटिलेटर हैं। जिसमें, 24 बिस्तरों वाला आईसीयू है, और 6 बिस्तरों वाला एनआईसीयू है। फैजाबाद में पहली बार एनआईसीयू है,जो वेंटिलेटर है, एनआईसीयू नवजात देखभाल वेंटिलेटर उपलब्ध है। और अब, जो भी आईसीयू ब्लॉक है वह पूरी तरह से मोटरयुक्त है। यह सभी उपकरण बहुत नई तकनीक का है। जैसा कि डॉक्टरों ने आपको बताया है, यह एक उचित वायु विनिमय है, और पूरी तरह से मोटरयुक्त है।अब गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए कोई समस्या नहीं है। हमारे लिए और आपके लिए, यह एक अच्छी चीज है जो चिरंजीव हॉस्पिटल में उपलब्ध है। चिरंजीव हॉस्पिटल में हमारे पास यह सुविधा दिया गया है, 30 बेड वाला आईसीयू अपने आप में एक सुविधा है।

अन्य खबरें...