ताजा ख़बर

चौड़ीकरण के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Aug 3, 2025
चौड़ीकरण के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

2452 करोड़ की परियोजना से उजड़ सकते हैं हजारों परिवार — सरोज यादव

अयोध्या। नगर में प्रस्तावित 2452 करोड़ रुपये के मार्ग उच्चीकरण और चौड़ीकरण योजना को लेकर विरोध शुरू हो गया है। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस योजना से हजारों घर और परिवार प्रभावित होंगे, जिनकी रोज़ी-रोटी पर संकट आ जाएगा।

सरोज यादव ने कहा कि यह योजना सदर विधायक वेद गुप्ता द्वारा लायी गई है और इसमें देवकली जेल रोड, रिकाबगंज से फतेहगंज, चौक से रीडगंज, गुलाबबाड़ी, मछली मंडी, नियावा से पटेश्वरी मंदिर तक रामपथ को फोरलेन किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही बनवीरपुर, सूर्यकुंड से हलकारा का पुरवा में टू लेन रेलवे ओवरब्रिज भी इसी वित्तीय वर्ष में प्रारंभ किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य में हजारों घरों को तोड़ा जाएगा, जिससे उन परिवारों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित होगा। ऐसे में इस योजना को तत्काल स्थगित कर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जनता की भावनाओं को नजरअंदाज किया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी और जिला प्रशासन का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

डॉ. निशात अख्तर (जिला महासचिव), रीता निषाद (बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष), रीता राही (जिला सचिव), शावेज जाफरी (राष्ट्रीय महासचिव, अधिवक्ता सभा), रामकरन यादव (जिला अध्यक्ष, अधिवक्ता सभा), अखंड प्रताप यादव, शिवदयाल, अंगद कुमार मौर्य, पंकज यादव, जगदीश यादव, अली अहमद, उदय सिंह, राजीव यादव, राजेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।