ताजा ख़बर

डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर सपा का विरोध तेज

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jul 30, 2025
डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर सपा का विरोध तेज

एसएसपी को सौंपा शिकायती पत्र, महिला विंग की अध्यक्ष बोलीं– माफी नहीं तो कानूनी कार्रवाई तय

अयोध्या।समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का आक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। इस मामले ने राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही क्षेत्रों में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है।समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव अपनी टीम के साथ पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर से मिलने पहुंचीं और मौलाना रशीदी के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।सरोज यादव ने कहा, “मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के खिलाफ बेहद अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। यह न केवल महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि समाज में धार्मिक वैमनस्य फैलाने वाला भी है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो सपा कानूनी कार्रवाई करेगी।”

बयान पर उठे सवाल

मौलाना रशीदी ने हाल ही में दिल्ली की एक मस्जिद में डिंपल यादव के पहनावे को लेकर अनुचित टिप्पणी की थी, जिसे उन्होंने इस्लाम विरोधी करार दिया। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी सहित विभिन्न दलों और सामाजिक संगठनों ने तीव्र विरोध दर्ज किया।

माफी की जगह चुप्पी

सरोज यादव ने बताया कि पार्टी ने पहले ही मौलाना को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का अवसर दिया था। लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो अब कानूनी रास्ता अपनाना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।