अयोध्या।रुदौली तहसील के बाढ़ से त्रस्त तराई क्षेत्र में बढ़ते जलस्तर ने लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस मुश्किल घड़ी में एसडीएम विकास धर दूबे व सीओ आशीष निगम अपनी पूरी टीम के साथ नाव में बैठकर बाढ़ प्रभावित गांवों—महगू का पुरवा, अब्बू पुर, संड़री पसैया, पस्तामा फी, सरांय नासिर, कैथी सल्लाहपुर—का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने न केवल जल स्तर की भयावहता को नजदीक से देखा, बल्कि घर-घर जाकर पीड़ितों से उनका दर्द और परेशानियां भी साझा कीं।एसडीएम ने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर हाल में बाढ़ पीड़ितों के साथ है। सुरक्षित ठिकाने, खाने-पीने का इंतजाम, पशुओं के लिए चारा, स्वास्थ्य सेवाएं और अंधेरे में रोशनी के लिए मोमबत्तियां तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, "आपके दर्द को समझना हमारा फर्ज़ है, और आपकी हर मुश्किल को दूर करना हमारा संकल्प।
"बाढ़ की इस विपदा में प्रशासन और जनता का यह साथ उम्मीद की किरण है, जो इस मुश्किल घड़ी को मिलकर पार करने का विश्वास जगाता है।