बस्ती। थाना वाल्टरगंज क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भीखी में रविवार-सोमवार की रात हुई चोरी की सूचना ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यह मामला केवल फर्जी अलार्म था। कालर सीमा गुप्ता ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि उसके घर में आलमारी का ताला तोड़कर जेवरात और नकद चोरी कर लिया गया। सूचना मिलते ही सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण के बाद प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध पाया। गहन पूछताछ में सच सामने आया। पूछताछ में कालर की भाभी रेंजू पत्नी मनोज ने स्वीकार किया कि उसने ही अपने जेवरात घर में गाड़कर चोरी की झूठी सूचना दी थी। उसका उद्देश्य सिर्फ चोरी की अफवाह का फायदा उठाना था। पुलिस ने रेंजू द्वारा गाड़े गए जेवरात और 4000 रुपये नकद बरामद किए। बरामद किए गए जेवरात में विछिया, कील, नथिया, मंगलसूत्र, पायल, कंगन, अंगूठी समेत कुल 13 प्रकार के जेवरात शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, एसआई राधेश्याम त्रिपाठी, कांस्टेबल रोहित यादव, सलमान शाह और म.का जानबी सिंह शामिल थे।