ताजा ख़बर

गुड डे बेकर्स एंड स्वीट का हुआ शुभारंभ

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jun 1, 2025
गुड डे  बेकर्स एंड स्वीट का हुआ शुभारंभ

अयोध्या शहर के देवकाली चौराहा पर गुड डे बेकर्स एंड स्वीट का हुआ शुभारंभ।मुख्य अतिथि के तौर पर आए प्रेम शरण दास ने व प्रोपराइटर की माताजी ने गुड डे बेकर्स का फीता काटकर शुभारंभ किया। बेकर्स के प्रोपराइटर मुकेश रामानी व पुलकित ने बताया किए हमारी दूसरी शॉप का उद्घाटन हुआ है। हमारी पहली शॉप नाका चुंगी पर है जो 6 साल से लोगों की सेवाएं कर रही। और आप लोगों के स्नेह प्रेम की वजह से हमने अपना दूसरा आउटलेट देवकाली चौराहे पर खोला है। हमारे यहां बेकर्स के अलावा स्वीट की भी सुविधा गुड डे देने जा रहा है। हमारे यहां बाहर के कारीगर स्वादिष्ट मिठाइयों की सुविधा अयोध्या वासियों को देंगे हमारे यहाँ कई प्रकार की मिठाइयां है। उसके साथ-साथ गुड डे बेकर्स ड्राई फूड,केक,बिस्किट्स, ब्रेड, चॉकलेट, और हमारे यहां रेस्टोरेंट की भी सुविधा है। एक बार सेवा का अवसर जरूर दे। शुभारंभ के अवसर पर ओम अंदानी, हरीश मधानी, राजकुमार रामानी, सुनील रामानी, राहुल, मयंक, नीरज, प्रिया, खुशी आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें...