ताजा ख़बर

ग्लैम हेवन मेकअप स्टूडियो यूनिसेक्स सैलून का भव्य शुभारंभ, नवरात्र पर विशेष ऑफर

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 25, 2025
ग्लैम हेवन मेकअप स्टूडियो यूनिसेक्स सैलून का भव्य शुभारंभ, नवरात्र पर विशेष ऑफर

अयोध्या। नाका रायबरेली बाईपास स्थित सुंदर फ्लावर के पास गुरुवार को ग्लैम हेवन मेकअप स्टूडियो यूनिसेक्स सैलून की भव्य शुरुआत हुई। आधुनिक साज-सज्जा और आकर्षक माहौल वाले इस स्टूडियो का उद्घाटन मुख्य अतिथि रण विजय सिंह ने फीता काटकर किया।

स्टूडियो के प्रोपराइटर नीरज सिंह ने बताया कि ग्लैम हेवन मेकअप स्टूडियो पूरी तरह यूनिसेक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जहां महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ कारीगरों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। महिलाओं की सेवाएं महिला विशेषज्ञों द्वारा और पुरुषों की सेवाएं पुरुष विशेषज्ञों द्वारा दी जाती हैं। यहां ब्रांडेड प्रॉडक्ट्स के साथ मेकअप, स्किन केयर, नेल आर्ट, मसाज, स्क्रब, हेयर कटिंग व अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं।

नीरज सिंह ने आगे बताया कि शादी-विवाह एवं विशेष अवसरों पर दूल्हा-दुल्हन को भी बेहतरीन ब्रांडेड क्रीम से मेकअप कर तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य अयोध्या में उच्चस्तरीय व किफायती सेवाएं उपलब्ध कराना है। नवरात्र के अवसर पर फिलहाल विशेष छूट एवं ऑफर चल रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

शुभारंभ समारोह में दिव्यांश, राकेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, लकी, साधना सिंह, ज्योति, नीतू, रामेंद्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे। भव्य उद्घाटन के साथ ही स्टूडियो ने अयोध्या के ब्यूटी और वेलनेस सेक्टर में नई पहचान बनाई।