
Ayodhya
आगामी 1.05.25 से 30.06.25 तक गन्ना विभाग द्धारा कराए जाने वाले गन्ना सर्वेक्षण का प्रशिक्षण आज दि .29.04.25 को रौजागांव चीनी मिल के सभागार में रौजागांव गन्ना परिषद के विभागीय व चीनी मिल स्टाफ तथा फैजाबाद समिति सभागार में मसौधा गन्ना परिषद संबंधित मिल, विभागीय व समिति कार्मिकों को प्रशिक्षण जिला गन्ना अधिकारी अधिकारी हुदा सिद्दीकी, महाप्रबंधक (गन्ना) मसौधा सुनील कुमार चौहान, मुख्य गन्ना प्रबंधक (गन्ना) दिनेश कुमार सिंह व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मसौधा तथा रौजागांव द्धारा दिया गया। गन्ना सर्वेक्षण में शुद्धता, पारदर्शिता हेतु सर्वेक्षण जी पी एस आधारित एंड्रॉयड एप्लीकेशन से किया जाएगा। सर्वेक्षण विभाग व चीनी मिल की संयुक्त टीम द्धारा किया जाएगा। सर्वेक्षण से 3 दिन पूर्व चीनी मिल द्वारा एसएमएस माध्यम से कृषकों को उनके ग्राम में सर्वे प्रारंभ होने की सूचना दी जाएगी। कृषक www.enquiry.caneup.in वेबसाइट पर अपने गन्ना क्षेत्रफल से संबंधित सूचना हेतु ऑनलाइन घोषणा पत्र भरेंगे। सर्वेक्षण के समय जांच दल घोषणापत्र में दर्ज शत प्रतिशत गन्ना प्लाटों का सत्यापन मौके पर करेगा। जनपाद अयोध्या के गन्ना सर्वेक्षण हेतु चीनी मिल रौजागांव के 35, मसौधा मिल के 37 तथा अकबरपुर चीनी मिल के 11 अस्थाई सर्किल बनाए गए है। सर्वेक्षण कार्य का उच्चाधिकारियों द्धारा समय समय पार औचक निरीक्षण किया जाएगा। गन्ना सर्वेक्षण के आधार पर ही आगामी पेराई सत्र में कृषकों को गन्ना आपूर्ति हेतु पर्ची जारी होगी। जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने इस संबंध में गन्ना कृषकों से अनुरोध किया है कि वह अपने ग्राम में सर्वेक्षण के समय उपस्थित रह अपने प्लाटों का सर्वे अपने सामने कराएं, जिससे गन्ना आपूर्ति में उन्हें असुविधा न हो। सर्वे संबंधी किसी भी शिकायत के लिए कृषक बन्धु जिला गन्ना अधिकारी के मोबाइल नंबर 7081202239 पर संपर्क कर सकते हैं।