
रुदौली, अयोध्या - ठंड व शीतलहरी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है गरीबों को ठंड से बचने के लिए विधायक व तहसील प्रशासन कंबल वितरण कर शुरू कर दिया है तहसील परिसर में शनिवार को विधायक रामचंद्र यादव व एसडीम प्रवीण कुमार ने 50 दिव्यांगों को कंबल वितरित किया। कंबल पाकर दिव्यांगों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी।
इस अवसर पर सीओ आशीष निगम व तहसीलदार राजेश वर्मा भी मौजूद रहे। विधायक रामचंद्र यादव ने बताया गरीबों को ठंड से बचने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। जल्द ही और गरीबों को कंबल मिलेंगे। कस्बा व नगरी क्षेत्र में तहसील व नगर पालिका प्रशासन को ठंड बढ़ने से पूर्व ही अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।