ताजा ख़बर

ग्राम सभा कैथी में जिंदा बुजुर्ग को कागज में मृत घोषित कर वृद्धा पेंशन की बन्द

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Aug 19, 2025
ग्राम सभा कैथी में जिंदा बुजुर्ग को कागज में मृत घोषित कर वृद्धा पेंशन की बन्द

इसी गांव में कागज पर मुख्यमंत्री आवास दिखाके कर लिया गया भुकतान

 

अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथी में अभी हाल ही में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गयी है कि गोण्डा जिला निवासी दो अपात्र लोगो को कागज पर मुख्यमंत्री आवास दे दिया गया जबकि जिन्हें आवास आवंटित किया गया वह अपात्र है।जिम्मेदार अधिकारियों ने ऐसे लोगों को  बिना आवास निर्माण कराए भुकतान भी कर दिया है।ग्राम सभा कैथी मे एक ऐसी घटना सामने आई जहां एक बुजुर्ग शख्स को कागजों में मृत घोषित करने का मामला प्रकाश में आया है जबकि वह सख्श अभी जिंदा है और आयु करीब 85 साल की है और बुजुर्ग व्यक्ति वृद्धा पेंशन का लाभार्थी था।वृद्धि व्यक्ति की जब पेंशन आना बन्द हो गई तो बुजुर्ग ने पेंशन बन्द होने की खोज बीन शुरू तब  पता चला कि पेंशन उपभोगता रामदत्त यादव पुत्र रामधन यादव को कागज पर ग्राम पंचायत  के  जिम्मेदार अधिकारी द्वारा मृत घोषित किया जा चुका है। जांच के दौरान जिम्मेदार अधिकारिओ ने रिपोर्ट भी लगाई है कि पेंशन उपभोगता जाँच के समय पर मृत पाया गया। आप को बता दे कि रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कैथी मे इन दिनों कई फर्जी खेल कागजो पर व रेतो पर उजागर हो चुके है जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी है जैसे अभी हाल मे एक मामला सामने आया है जिसमें गोण्डा जिला निवासी दो अपात्र लोगो को कागज पर मुख्यमंत्री आवास दे दिया गया जो अपात्र है जो पक्का आवास व ट्रैक्टर से संपन्न लोग है फिर भी जिम्मेदार अधिकारिओ ने फर्जी आवास का फर्जी भुगतान कर बिना निर्माण कराये बन्दर बांट कर लिया गया जिसकी शिकायत ग्राम सभा कैथी मजरे बरई निवासी शिव पूजन द्दारा की जा चुकी है।