ताजा ख़बर

गुरुनानक गोविंद धाम गुरुद्वारा नज़र बाग मे शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर व शरबत वितरण का हुआ आयोजन।

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated May 31, 2025
गुरुनानक गोविंद धाम गुरुद्वारा नज़र बाग मे शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर व शरबत वितरण का हुआ आयोजन।

अयोध्या।अयोध्या के नज़र बाग स्थित गुरुनानक गोविंद धाम गुरुद्वारा मे हर्ष वर्ष कि तरह इस वर्ष भी शहीदी पर्व के अवसर पर शहीदो कि सहादत पर रक्तदान शिविर व निशुल्क दाँत रोग का स्वास्थ शिविर और चना व शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो सुबह 11बजे से शुरू हुआ और देर शाम तक चला। वही गुरुनानक गोविंद धाम गुरुद्वारा के महंत जत्थे दार बाबा महेन्दर सिंह ने बताया कि ये हमारे पांचवें गुरु श्री अर्जन देव महराज जी को शिरडी द्वारा मनाया जा रहा है । श्री अर्जनदेव महाराज जी का जीवन बहुत ही सरल और शांति के पुंज रहे है आज ही के दिन उनको तख्ती पर बैठा कर शहीद किया गया था। आज हम लोग शहीदी दिवस मना रहे है। श्री गुरुनानक गोविंद धाम गुरुद्वारा नगर बाग में आज के दिन श्री अर्जुन देव महाराज जी के शहीदी को समर्पित भारतीय सेना को समर्पित रक्तदान शिविर भी चल रहा है और दांतों का फ्री चेकअप भी लखनऊ से आए हुए डॉक्टर सौरभ भल्ला जी द्वारा किया जा रहा है। गुरुद्वारा के बाहर ठंडे शरबत और चने का प्रसाद भी वितरित हो रहा है। ये सारा कार्य गुरु जी की शहीदी को समर्पित सारा कार्य हो रहा है। इसी में संगत के लिए संदेश भी है कि तंगुरु ग्रन्थ साहब जी की स्थापना की और वाणी का खजाना दिया हम सभी ये प्रार्थना करते है कि हर इंसान को अपने अपने गुरु व ईष्ट का नाम लेना अती जरूरी है। नाम के बिना ये मानस जन्म दुर्लभ है वो भाग्यशाली है जिनको ये मानस शरीर मिला है जो मनुष्य अपने धर्म के ईष्ट का नाम नहीं जपेगा,उसका ये मनुष्य जीवन सफल नहीं होगा इस शरीर को भी कार्य में नहीं माना जाएगा ये व्यर्थ चल जाएगा गुरु जी का यही संदेश है कि आप सभी लोगो अपने अपने ईष्ट का नाम जपो कीर्तन करो भक्ति करो।