ताजा ख़बर

गद्दोपुर रेलवे लाइन विवाद पर सियासत गरम, सांसद बोले—"एक ईंट भी नहीं गिरेगी"

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Aug 11, 2025
गद्दोपुर रेलवे लाइन विवाद पर सियासत गरम, सांसद बोले—"एक ईंट भी नहीं गिरेगी"

अयोध्या। गद्दोपुर में प्रस्तावित रेलवे लाइन परियोजना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा और बेचैनी बढ़ती जा रही है। इस बीच दिल्ली से लौटे समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को सीधे गद्दोपुर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। मौके पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा— "घर तो क्या, एक ईंट भी नहीं गिरने देंगे।" अवधेश प्रसाद ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को वे संसद तक ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन से जुड़े मामले पर उनकी रेल मंत्री से विस्तृत बातचीत हो चुकी है और 11 अगस्त को लोकसभा के सत्र में गद्दोपुर के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। इससे पहले भी पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने परियोजना को रोकने का आश्वासन दिया था, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब तक कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। उनका आरोप है कि वादे तो बार-बार हो रहे हैं, मगर कोई ठोस कानूनी कदम नहीं उठाया गया। रेलवे की प्रस्तावित योजना के तहत अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से निकलने वाली नई लाइन गद्दोपुर गांव के बीच से गुजरेगी। इस मार्ग में आने वाले 200 से अधिक घरों को तोड़ने की तैयारी है। रेलवे ने चिन्हांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिससे प्रभावित परिवारों में भय का माहौल है। गांव में हुई इस बैठक में पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे, समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने नेताओं से दो टूक कहा कि उन्हें अब केवल वादों से नहीं, बल्कि लिखित आदेश और परियोजना रोकने के पक्के सबूत चाहिए। गद्दोपुर का यह विवाद केवल विकास बनाम विस्थापन का मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि अब यह अयोध्या की राजनीति में भी बड़ा चुनावी मुद्दा बनता दिख रहा है।