ताजा ख़बर

हाइवे पर खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर एक महिला सहित चार घायल

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jul 30, 2025
हाइवे पर खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर एक महिला सहित चार घायल

भेलसर चौराहा पर नरेश होटल के सामने हाइवे अक्सर खड़े रहते है वाहन

इस जगह कई बड़ी दुर्घटनाओं में कई लोगों की जा चुकी है जान

अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घटना भेलसर चौकी क्षेत्र के राम नरेश होटल के सामने लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे रात को लखनऊ से दवा लेकर बस्ती जा रही बोलेरो ने राम नरेश होटल के सामने हाइवे पर खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग घायल हो गए।टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भेलसर चौकी से उपनिरीक्षक विपिन श्रीवास्तव कां,दुर्गेश यादव और कां,अंकित पाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।इस हादसे में घायल हुए लोगों में लोकेश पुत्र नेबुलाल 20 वर्ष, राजकुमारी पत्नी रामरतन 38 वर्ष,ड्राइवर सनी पुत्र पुनवासी 30 वर्ष व राम रतन पुत्र रामऔतार 50 वर्ष निवासी सभी नदेकुआं थाना दुबौलिया जनपद बस्ती के निवासी हैं। सभी घायलों का सीएचसी रूदौली में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भेलसर चौराहे पर रामनरेश होटल के सामने हाईवे पर।अक्सर बड़े वाहन खड़े रहते हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।होटल के सामने हाइवे पर कई बार बड़ी दुर्घनाएं हो चुकी हैं जिसमे कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार,स्थानीय पुलिस हाईवे पर खड़े वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं करती है जिससे आए दिन इस जगह पर दुर्घनाएं होती रहती हैं।
भेलसर चौकी के उपनिरीक्षक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई। सभी घायलों को रुदौली सीएससी में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

अन्य खबरें...