ताजा ख़बर

हजरत मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 175 वां उर्स व मेला 20 अगस्त से

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Aug 19, 2025
हजरत मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 175 वां उर्स व मेला 20 अगस्त से

मेले में मौत का कुंआ,सर्कस व झूला लगकर तैयार

अयोध्या।रूदौली तहसील क्षेत्र के रहीमगंज में आयोजित होने वाला हजरत मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का प्रसिद्ध मेला इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेले की शुरुआत 20 अगस्त से होगी। परंपरा के अनुसार मेले की शुरुआत पहले दिन चिरागदान, के साथ की जाएगी।मेले की तैयारियां तेज़ी से शुरू हो चुकी हैं। रहीमगंज में जगह-जगह झूले, दुकानों और अस्थायी बाज़ारों की सजावट नज़र आने लगी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इस मेले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मेला न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि भाईचारे और सामाजिक मेल-जोल का भी प्रतीक है। मेले में मिठाई, खिलौने, घरेलू सामान, कपड़े और सजावटी सामान की सैकड़ों दुकानें सजने लगी हैं। मनोरंजन के लिए झूले, मौत का कुआं,जादू का खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।इस मेले की विशेषता यह है कि इसमें अयोध्या जिले के साथ-साथ आसपास के कई जिलों सहित देश प्रदेश से अकीदतमंद बड़ी संख्या में शामिल होने आते हैं। ग्रामीणों के अनुसार यह मेला व उर्स की सदियों से चली आ रही परंपरा है और जिसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। हर वर्ष की तरह इस बार भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है ताकि जायरीनों और मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।