ताजा ख़बर

होम स्टे कर्मचारी ने ज़हर खाकर दी जान, मालिक पर उत्पीड़न का आरोप

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Jul 17, 2025
होम स्टे कर्मचारी ने ज़हर खाकर दी जान, मालिक पर उत्पीड़न का आरोप

अयोध्या।अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के दर्शन नगर में एक होम स्टे के सामने 36 साल के युवक भोला गुप्ता ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। इस घटना की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली। पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में परिजनों के साथ ट्रामा सेंटर भेजा जहां उसकी मौत हो गई।दरअसल भोला 2011 से माधव होम स्टे पर नौकरी करता था। स्टे मालिक के मांगने पर उसने अपने नाम पर 2 लाख का लोन बैंक से और 2 लाख किसी से मांग कर दे दिया था। मृतक का बड़े भाई मणिलाल कसौधन का आरोप है कि रात में 1:48 पर फोन उसका आया था. फोन पर इतना बोल कि भैया मुझे बचा लीजिए। मैंने पूछा क्या हुआ मैंने कहा उससे यह माधव होम स्टेट कहां पर है। उसने बोला कि दर्शन नगर मंडलीय अस्पताल के ठीक सामने है। जब पुलिस के साथ वहां पहुंचे तो होटल के स्टॉप ने पूछा गया तो कहा यहां पर कोई काम नहीं है...आरोप है कि यह रुपए नौकर भोला गुप्ता से बकाएदार लगातार मांग रहे थे और उसे होम स्टे मालिक की ओर से धन नहीं देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे परेशान होकर उसने आत्म हत्या कर ली थी। भोला विवाहित है और उसके दो बच्चे भी हैं। वह अयोध्या जिले के थाना महाराजगंज जिले के गांव भदौली का रहने वाला था।पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर माधव होम स्टे मालिक शिवकुमार वर्मा को हिरासत में लेने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है। घटना के बाद पीडित परिवार का हाल बेहाल है।