
अयोध्या। एल-5 इलेक्ट्रिक ऑटो के प्रभावशाली लॉन्च के बाद, गायत्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने पाल ऑटोमोबाइल्स के सहयोग से रुदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर चौराहे पर अपनी पहली डीलरशिप शुरू की है। जीईवी की योजना है कि अगले तीन महीनों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, असम और जम्मू-कश्मीर में 100 नई डीलरशिप खोली जाएंगी। इससे ग्राहकों को बेहतर वित्तीय सहायता और विविध विकल्प मिल सकेंगे। भेलसर चौराहे पर स्थित यह डीलरशिप गायत्री वी आर मोटर्स थ्री व्हीलर ऑटोमोबाइल्स के सहयोग से क्षेत्र वासियों को विशेष ग्राहक अनुभव प्रदान करेगी।जीईवी के कंपनी हेड अर्जुन म्हात्रे ने उद्घाटन अवसर पर एल-5 ई-ऑटो की तेजी से बढ़ती मांग पर अपने विचार व्यक्त किए। इस श्रेणी में दबंग मैक्सएक्स शामिल है, जो भारत का पहला 7 सीटर स्वीकृत ऑटो है। अपने एर्गोनोमिक डिज़ाइन और अधिक सीटिंग क्षमता के साथ, दबंग मैक्सएक्स किफायती स्थिरता के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार है। इसके अलावा, कार्गो जरूरतों के लिए जीईवी का नया ब्रांड एंट्रेगा भी बाजार में आ चुका है। जो लोकप्रियता हासिल कर रहा है। जीईवी अपने डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बिक्री के बाद सेवा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने एक मजबूत बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है । इस मौके पर एजेंसी मालिक विवेक तिवारी , विकास तिवारी , विपिन तिवारी , मृदुल जी , दीपक कुमार , अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे ।