रुदौली।अयोध्या
विधानसभा 271 रुदौली के सरायमंझन , सराय मुगल , में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य रुदौली पंचम प्रत्याशी श्री रंजीत विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण भगवान की आरती में भाग लिया और श्रद्धालुओं के साथ भक्ति भाव से जुड़ते हुए दर्शन किए। ग्राम सभा ऐहार के जन्माष्टमी के भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण
किया । इस अवसर पर रंजीत विश्वकर्मा जी कहा कि आज भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर दर्शन, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।"इस अवसर पर प्रेम यादव, रवि विश्वकर्मा राहुल यादव, पवन विश्वकर्मा प्रमोद शर्माजितेंद्र राजपूत, संजय शाहू, श्यामू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्त मौजूद रहे।