ताजा ख़बर

किशोरी का शव फंदे पर लटका मिला, गांव में सनसनी

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Sep 3, 2025
किशोरी का शव फंदे पर लटका मिला, गांव में सनसनी

भेलसर चौकी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव की घटना

अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब घर के अंदर एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतक किशोरी अपने माता-पिता के निधन के बाद से दादी के साथ अकेले ही घर में रहती थी। उसके दोनों भाई बाहर रहकर काम करते हैं। सोमवार शाम किशोरी की दादी शौच के लिए बाहर गई थीं। जब वह वापस लौटीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों की मदद से अंदर झांका गया। इस दौरान किशोरी दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई दिखाई दी।
घटना की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
किशोरी की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।