नवरात्र पर पुलिस का शक्ति प्रदर्शन गांव-गांव पैदल फ्लैग मार्च
माइक से दहाड़े पुलिसकर्मी अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं
अयोध्या। शारदीय नवरात्र के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था को लोहे के शिकंजे में कसने के लिए पटरंगा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में पुलिस और आरआरएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च कर अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दे डाली। माइक पर गूंजती आवाज़ों के जरिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
सीओ रुदौली आशीष निगम के नेतृत्व में पटरंगा एसएचओ शशिकांत यादव और आरआरएफ की टुकड़ी ने सीवन, बाजिदपुर समेत कई गांवों में गलियों गलियों तक पैदल मार्च कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जवानों ने स्पष्ट संदेश दिया अफवाह या अराजकता फैलाने वालों पर सीधी कानूनी चोट पड़ेगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
सीओ आशीष निगम ने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए आयोजकों को संयम और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा थानों की फोर्स के साथ साथ खुफिया तंत्र भी पूरी तरह अलर्ट है। गांवों की शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। कानून हाथ में लेने वालों पर सख़्त कार्रवाई तय है।
एसएचओ शशिकांत यादव ने बताया कि पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और साथ ही अराजक तत्वों को हिदायत दी पुलिस की कड़ी नज़र हर जगह है, अफवाह फैलाने वालों पर सीधा शिकंजा कसा जाएगा।