ताजा ख़बर

मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का हाईस्कूल इंटर का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated May 14, 2025
मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी का हाईस्कूल इंटर का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

हाईस्कूल की शाइस्ता सना 91,6 %,व इंटर की मरयम ने 94%अंक प्राप्त कर किया विद्यालय टॉप

सफल छात्रों को अध्यक्ष डा,अंसारी ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर किया सम्मानित

अयोध्या।रूदौली तहसील क्षेत्र के मिलेनियम एजुकेशनल एकेडमी भेलसर के  ल हाईस्कूल व इंटर मीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का का नाम रौशन किया है।मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली हाई स्कूप की टॉपर शाइस्ता सना 91,6%,ज़ैनब फातिमा 90,4%,महशर फ़ातिमा 86,2%,नाहिद ईशा 84,4%, ज़ोया फातिमा 80,2%,उम्मे कुलसूम 79,4%,निदा फात्मा79,0%,भूमि कसौंधन 81,2%,अनब कशफी74,2%,आदित्य कुमार 74,0%,मोहम्मद नोमान 70,4%,इरम फात्मा 81,2% इंटर के टॉपर मरयम 94,मानवी 85,सायना 85,सुगम 84,4%,जीशान 84,4%, उमेर83, शहरयार 83,रैय्यान आसिफ 81,2%,शिवांश 80, मोहम्मद कैफ 78,दोस्त मोहम्मद75,4%,ज़ेबा 75,इल्हाम70,मोहम्मद अज़ीम 70,हसन जाफर 75,6 % आदि छात्रों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है।बच्चों की सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष डाक्टर आरएच अंसारी ने शतप्रतिशत प्राप्त करने पर बच्चों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। डाक्टर अंसारी ने बच्चों की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के टीचरों को देते कहा की विद्यालय के कुशल टीचरों द्दारा दी गई शिक्षा रंग लाई जिसका नतीजा आज सीबीएसई की घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर साबित कर दिया है डाक्टर अंसारी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उक्त अवसर पर विद्यालय के टीचर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।