ताजा ख़बर

मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त भारी जलभराव जांच के बाद कोई व्यवस्था नहीं

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated Aug 8, 2025
मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त भारी जलभराव जांच के बाद कोई व्यवस्था नहीं

ग्रामीण आवागमन के लिए ले रहे नाव का सहारा


अयोध्या।रूदौली तहसील क्षेत्र के सहनी ग्राम पंचायत के निषाद का पुरवा में हुई मूसलाधार बारिश के कारण व्यापक जलभराव होने के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। गांव के चारो तरफ भारी जलभराव की वजह से ग्रामीण सहनी गांव तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। जहां से ग्रामीण नाव से  होकर आवागमन कर रहे हैं उसी के बगल करीब 16 बीघा का एक गहरा तालाब मौजूद है जिससे  ग्रामीणों को नाव से आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है।शुक्रवार की सुबह हल्का लेखपाल को जलभराव की स्थिति की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने किसी दूसरे व्यक्ति को भेजकर मौके का सर्वे कराया लेकिन उसके बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बाद में ग्राम प्रधान शिव कुमार वर्मा को भी जलभराव की समस्या से अवगत कराया लेकिन शाम तक जल निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाई है।जलभराव का मुख्य कारण भिटौरा संपर्क मार्ग से सहनी संपर्क मार्ग तक पुराने कुलाबा का न हटाया जाना बताया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया  कि नई सड़क निर्माण के बाद कुलाबा नहीं रखा गया जिससे पानी की निकासी बाधित होकर जलभराव बढ़ गया है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो समस्या और गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द कार्यवाही की उम्मीद जताई जा रही है।

अन्य खबरें...