किसानी

मास्टर ट्रेनर द्वारा गन्ना कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

Pramod Kumar
Pramod Kumar
Updated May 15, 2025
मास्टर ट्रेनर द्वारा गन्ना कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण

 

अयोध्या ।

बुधवार को मवई ब्लाक क्षेत्र के सड़वा गांव में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत रौजागांव चीनी मिल द्वारा गन्ना शोध संस्थान के मास्टर ट्रेनर द्वारा गन्ना कृषकों को गन्ना उत्पादन की नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों से अवगत कराया।जिसमें गन्ना किसानों को उन्नत गन्ना किस्मों, रोग प्रबंधन, कीट नियंत्रण, फसल विविधीकरण तथा आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग की सैद्धांतिक व व्यवहारिक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने विभिन्न किस्मों की उपज, रोग प्रतिरोधक क्षमता और गुणवत्ता संबंधी विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही गन्ना फसल को प्रभावित करने वाले खतरनाक कीट पायरिला तथा उसके प्राकृतिक परजीवी की सजीव पहचान भी कराई गई, जिससे किसान जैविक नियंत्रण के प्रति जागरूक हो सकें। 

इस अवसर पर विभिन्न उन्नत कृषि यंत्रों का भी प्रदर्शन किया गया, जिनके प्रयोग से गन्ना किसानों की लागत में कमी और उत्पादकता में वृद्धि सुनिश्चित हो सकेगी। प्रशिक्षण के टेक्निकल सत्र में गन्ना फसल में होने वाली प्रमुख बीमारियों, टिशू कल्चर तकनीक, कटाई उपरान्त ह्रास प्रबंधन तथा सिंगल बड नर्सरी की स्थापना एवं लाभों पर गहन चर्चा की गई।

इस अवसर पर  उप महाप्रबंधक (गन्ना ) हरदयाल सिंह,  गन्ना सचिव गनौली अनिल कुमार, कपिल कुमार दीक्षित जेष्ठ गन्ना निरीक्षक, अजीत राय उप प्रबंधक (गन्ना), फरमान अली सहायक प्रबंधक , सबीना खातून, विनय सिंह,अभय सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।