ताजा ख़बर

मृतक डेरी संचालक के घर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद

Muhammad Alam
Muhammad Alam
Updated May 15, 2025
मृतक डेरी संचालक के घर पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद

परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस कहा इस दुःख की घड़ी में पीड़ित के साथ हैं


अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नैपूरा में दूध संचालक राघवेंद्र यादव की नृशंस हत्या किए जाने व हत्यारों द्वारा छोटे भाई को भी घायल किए जाने से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। इस हिर्दय विदारक घटना से आहत  समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित के घर पहुंचकर  पीड़ित परिजनों से भेंट की व शोक संवेदना व्यक्त कर ढांढस बंधाया। पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं प्रदेश में जंगल राज जैसी स्तिथि उतपन्न हो गई है।सपा सांसद ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। उन्होंने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता व न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने ने प्रशासन से शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें दण्डित करने को कहा जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह व अवधेश सिंह एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सभा फैजाबाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण एंव स्थानीय लोग व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरें...