अजब-गजब :आए थे प्रेमिका से मिलने और पहुंच गए जेल।
रूदौली-अयोध्या। एक युवक को आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि अपनी नाबालिक प्रेमिका से मिलने व उसे ले जाने के लिए बलरामपुर से पटरंगा पहुंच गया,लेकिन किशोरी को अगुवा करने से पहले वो परिजनों द्वारा दबोच लिया गया।परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले किया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक मामला सामने आया।जिसमें एक आशिक अपनी प्रेमिका से मोबाइल फोन से बात करते करते उसकी नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि वह मिलने के लिए बलरामपुर जिला से आकर पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंच गया,जहां से वो नाबालिक प्रेमिका को बहला पुसलाकर भगा ले जाने की कोशिश में था।घटना की भनक जब किशोरी के परिजनों को हुई तो प्रेमी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और थाने में लिखित तहरीर देकर केस दर्ज करवा दिया है।प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्घ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर युवती को बयान के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।आरोपी प्रेमी बब्लू निवासी पुरनियां थाना केसरी जनपद बलरामपुर को हिरासत में लेकर उसे न्यायालय भेजकर विधिक कार्यवाही की गई।